भाजपा ने गुजरात के बाकी इतने उम्मीदवार भी किये घोषित

भाजपा ने गुजरात के बाकी इतने उम्मीदवार भी किये घोषित

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए तीन उम्मीदवारों की पांचवीं एवं अंतिम सूची आज यहां जारी की। पार्टी ने खेरालु सीट से सरदार सिंह चौधरी, मानसा से जयंती भाई पटेल और गरबाड़ा (सु.) सीट से महेन्द्र भाई भाभोर को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार देर रात अपने 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने 09 नवंबर को इन नामों को मंजूरी दी थी। भाजपा ने पहली सूची में 160 उम्मीदवार, दूसरी सूची में छह, तीसरी में एक और चौथी में 12 उम्मीदवार घोषित किये थे। इस प्रकार से पांचवी सूची के तीन उम्मीदवार मिला कर अब पूरे 182 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में एक एवं पांच दिसंबर को होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

Similar Posts

सपाईयों की रालोद जॉइनिंग को लेकर बोले सपा जिलाध्यक्ष- जाने वालों का...
राहुल गांधी के सामने कांग्रेसियों में जूतम पैजार- उठाकर पटका
बैठक में PDA चर्चा कार्यक्रम चलाने पर जोर- अल्पसंख्यकों से भेदभाव...
More News »
Top