कभी हापुड़ में बतौर SP गुड पुलिसिंग करने वाले IPS को बनाया इस जिले का..

कभी हापुड़ में बतौर SP गुड पुलिसिंग करने वाले IPS को बनाया इस जिले का..

हापुड़।यूपी सरकार ने आज 17 आईपीएस अफसर के तबादले किए हैं इनमें से साल 2016 बैच के आईपीएस अफसर दीपक बकर को उन्नाव जिले का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। इससे पहले बतौर हापुड़ पुलिस कप्तान के तौर पर अपनी शानदार पारी खेलने वाले दीपक भूकर को 12 जनवरी 2023 को तबादला करते हुए प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पोस्टिंग दी गई थी। प्रयागराज के बाद अब दीपक भूकर को उन्नाव जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है। कौन है 2016 बैच के आईपीएस अफसर दीपक भूकर जिन्हें उन्नाव का एसपी बनाया गया है। पढ़िए खोजी न्यूज़ की खबर।

एक कहावत है हिम्मत ए मरदां तो मदद ए खुदा। इसी को साबित किया है, साल 2016 बैच के आईपीएस अफसर और वर्तमान में हापुड़ जनपद के पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने। पहले इंस्पेक्टर की नौकरी की तो फिर एसडीएम बने और बाद में 2016 में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर यूपी कैडर के आईपीएस अफसर बन गए। हरियाणा प्रदेश के झज्जर जिले में 28 जुलाई 1986 को नरेंद्र पाल के घर में जन्म लेने वाले दीपक भूकर ने बीएससी और एमएससी बॉटनी (MSC BOTANY ) से पास करके सरकारी नौकरी की तलाश में जुट गए। साल 2011 में दीपक भूकर एसएससी की परीक्षा पास कर सेंट्रल एक्साइज में इंस्पेक्टर बन कर काम करने लगे लेकिन दीपक भूकर यहीं तक सीमित रहने वाले नहीं थे। उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया हुआ था कि मुझे उस जगह जाना है , जहां देश की सेवा के साथ-साथ आम जनता के लिए भी काम कर सकूं।

यही वजह रही कि साल 2011 में एसएससी पास कर इंस्पेक्टर बनने वाले दीपक भूकर ने 2014 में यूपीएससी (UPSC )का एग्जाम क्लियर किया तो इस बार भी वह सफल हुए और वो पीसीएस बन गए । पीसीएस बनने के बाद दीपक भूकर को केंद्र शासित राज्य दिल्ली में तैनात किया गया। यहां पंजाबी बाग के एसडीएम के तौर पर उन्होंने काम किया। इसके बाद उनका ट्रांसफर लक्ष्यदीप कर दिया गया। वहां भी वह विभिन्न पदों पर रहे। जब 2014 में यूपीएससी क्लियर कर पीसीएस चुन लिए गए तो दीपक भूकर ने ठान लिया था कि अब उन्हें देश की सबसे बड़ी सेवा यूपीएससी ( UPSC ) का एग्जाम क्लियर करना है और उसी की तैयारी में दीपक भूकर जुट गए।

ठीक 2 साल बाद साल 2016 में जब यूपीएससी एग्जाम का रिजल्ट आया तो दीपक भूकर इस बार भी सफल हुए और उन्हें आईपीएस सेवा के लिए चुन लिया गया और उन्हें कैडर मिला उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश कैैैैैडर का आईपीएस बनने के बाद दीपक भूकर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ट्रेनिंग के दौरान उनकी पोस्टिंग जनपद जौनपुर में हुई। जहां उन्होंने 3 महीने तक जाफराबाद थाना प्रभारी के तौर पर काम किया। उसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में दीपक भूकर ने मुरादाबाद में सेवाएं दी । मुरादाबाद से दीपक भूकर को कानपुर कमिश्नरेट में तैनात किया गया । वहां से 8 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपक भूकर को हापुड़ जनपद का पुलिस कप्तान बना दिया था। हापुड़ पुलिस कप्तान के तौर पर अपनी शानदार पारी खेलने वाले दीपक भूकर को 12 जनवरी 2023 को तबादला करते हुए प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पोस्टिंग दी गई थी। प्रयागराज के बाद अब दीपक भूकर को उन्नाव जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है।


जब लोगों की जान बचाने में खुद जुट गये थे आईपीएस भूकर

जब कोई दुर्घटना घट जाती है तो अफसर मौके पर पहुंचकर अधीनस्थों का मार्गदर्शन करते हैं लेकिन हापुड़ में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आईपीएस अफसर दीपक भूकर ने धौलाना में केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को अन्य वाहनों द्वारा उनकी जान बचाने के लिये वक्त पर हॉस्पिटल में भेजकर मानवता की मिसाल पेश की है, जिससे कई लोगों को समय पर उपचार मिलने की वजह से उनकी जान बच गई थी। यूं तो घटना की जानकारी होने पर सभी लोगों को दुःख हुआ लेकिन आईपीएस अफसर द्वारा किये गये मानवता से भरपूर काम को देखकर लोगों से आईपीएस दीपक भूकर की तारीफ किये बिना रूका नहीं गया। वैसे तारीफ करें भी क्यों नहीं, पुलिस कप्तान द्वारा किया गया यह काम है भी तो काबिल-ए-तारीफ। आईपीएस दीपक भूकर को लेकर जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन्हें देखकर लोग उनकी सराहना करते नजर आये थे।

Next Story
epmty
epmty
Top