पति को ठिकाने लगाने वाली मुस्कान की बिगड़ी तबीयत- प्रेगनेंसी....

मेरठ। अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगाने वाली मुस्कान की जेल में तबियत बिगड़ गई है, उसमें प्रेगनेंसी जैसे लक्षण दिखाई देने के बाद जेल प्रबंधन ने मुस्कान के मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को बुलाया है।
मेरठ में अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर सौरभ हत्याकांड को अंजाम देकर चर्चाओं में आई आरोपी मुस्कान की जेल में तबीयत बिगड़ गई है। प्रेगनेंसी जैसे लक्षण दिखाई देने के बाद जेल प्रशासन की ओर से मुस्कान के मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को बुलाया गया है।
जेल में पहुंचकर अब महिला चिकित्सक मुस्कान का गायनिक टेस्ट कर इस बात का पता लगाएगी कि मुस्कान प्रेग्नेंट है अथवा नहीं?
उल्लेखनीय है कि सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल 19 मार्च से जिला कारागार में बंद है।
आरोप है कि मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने के बाद नीले रंग के ड्रम में उसकी लाश को टुकड़े-टुकड़े कर सीमेंट आदि की सहायता से ठिकाने लगा दिया था।