एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी में छात्र-छात्राओं को बांटे टेबलैट्स

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड़ स्थित एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति योजना के अन्तर्गत निःशुल्क टेबलैट्स वितरण कार्यक्रम में डी0 फार्मा अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार व कॉलेज प्रवक्ता डा0 वैशाली, डा0 भूवनेन्द्र सिंह और डा0 पोपिन द्वारा टेबलैट्स वितरण किये गये।
कार्यक्रम का शुभाआरम्भ डा0 अरविन्द कुमार ने मॉ सरस्वती के चि़त्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने बताया कि यह योजना छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण मेें सहायक होगी परन्तु टेबलैट को प्रयोग सर्तकता से करते हुए इसका सदुपयोग ही होना चाहिए, उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी अध्यापकों व स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीकी पाठ्क्रम के विद्यार्थियों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना आवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगीं। तकनीकी पाठ्क्रमों में वर्चुअल स्टडीज के लिए स्मार्टफोन, टेबलैट्स आदि के अनुप्रयोग शिक्षा व सूचनाओं से अपडेट रहने के लिए भी छात्र-छात्राओं को बेहद लाभदायक सिद्ध होगा। टेबलैट पाकर सभी डी0 फार्मा के छात्र-छात्राओं के चहरें खुशी से खिल उठे और छात्र नारे लगाकर अपनी खुशी को व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा0 वैशाली, डा0 भुवनेन्द्र सिंह, डॉ निशा सिंह, डा0 पोपिन, डॉ मंयक चितरांश, मीनू देवी, रितू कौशिक, रवि कुमार, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ0 जूबैर, नसीम अहमद, मुबास्सिर, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग आरिफ चौधरी आदि उपस्थित रहे।