ईद पर हाफिज सईद का करीबी हुआ ढेर-अज्ञात शार्प शूटर ने मारी गोली

ईद पर हाफिज सईद का करीबी हुआ ढेर-अज्ञात शार्प शूटर ने मारी गोली
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। आतंकवाद को खत्म करने के लिए आतंकियों को ठिकाने लगा रहे अज्ञात बंदूक धारी ने पाकिस्तान के कराची में ईद उल फितर के त्यौहार के दिन हाफिज सईद के रिश्तेदार एवं लश्करे तैयबा के फाइनेंसर को गोली मारकर ढेर कर दिया है। अज्ञात शार्प शूटर ने हाफिज सईद के करीबी को गोली मार कर ठिकाने लगाया है।

सोमवार को ईद उल फितर के त्यौहार के मौके पर पाकिस्तान की राजधानी कराची में अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत आतंकवादी संगठन के मुखिया आतंकी हाफिज सईद के करीबी रिश्तेदार को अज्ञात बंदूक धारी ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है।

बताया जा रहा है कि अज्ञात बंदूक धारी के हाथों ढेर हुआ अब्दुल रहमान आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए फंड कलेक्शन का काम करता था और जितने भी फंड कलेक्टर कराची में फंड इकट्ठा करने का काम करते थे, वह सभी अज्ञात की गोली का निशाना बने अब्दुल रहमान के पास आकर फंड जमा करते थे, जहां से वह इकट्ठा हुए फंड को आगे ट्रांसफर करता था।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से पाकिस्तान में अज्ञात बंदूक धारी सक्रिय है, जिनसे आतंकवाद का आका पाकिस्तान बुरी तरह से परेशान है।शाहबाज शरीफ के देश में भारत में आतंकी घटनाओं में शामिल दहशतगर्दो को यह अज्ञात बंदूकधारी अब एक-एक करके ठिकाने लगा रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top