ट्रिपल मर्डर केस- एनकाउंटर में दो आरोपी गोली मारकर पकड़े- स्कॉर्पियो..

फतेहपुर। जमीन विवाद को लेकर अंजाम दिए गए ट्रिपल मर्डर मामले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गोली मारकर पकड़ लिया है। सवेरे के समय हुए एनकाउंटर में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और स्कॉर्पियो बरामद हुई है।
बुधवार को फतेहपुर पुलिस ने हथगाम में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में शामिल 36 वर्षीय पीयूष सिंह तथा 38 वर्षीय सज्जन सिंह को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपियों का पुलिस से आमना सामना हो गया।

पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भाग रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने सरेंडर करने की वार्निंग दी। लेकिन आत्म समर्पण करने की बजाय दोनों पुलिस पर गोलियां चलाते रहे। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए दोनों आरोपियों को पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और एक स्कॉर्पियोबरामद की गई है।
फतेहपुर में अंजाम दिए गए ट्रिपल मर्डर के मामले में तीन आरोपी सुरेश, पीयूष सिंह और भूपेंद्र द्वारा मंगलवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया गया था। ट्रिपल मर्डर के मामले में अभी तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
उल्लेखनीय की हथगाम में किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई पिंकू सिंह की जमीन विवाद में मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।