सपाईयों की रालोद जॉइनिंग को लेकर बोले सपा जिलाध्यक्ष- जाने वालों का...

मुजफ्फरनगर, समाजवादी के कार्यकर्ताओं द्वारा रालोद जॉइनिंग को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा है की मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी छोड़कर रालोद में जाने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर की गई घोषणा पूरी तरह से फर्जी है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने प्रेस को जारी किए गए अपने बयान में कहा है कि सोमवार को मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी छोड़कर रालोद में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की घोषणा पूरी तरह से फर्जी है।
उन्होंने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी छोड़ कर राष्ट्रीय लोकदल में जाने की घोषणा करने वालों का कभी भी समाजवादी पार्टी के साथ कोई नाता नहीं रहा है इनमें से कोई भी समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी या कार्य करता नहीं रहा है।
उन्होंने कहा है कि मेरी जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा करने वाले लोग बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े हुए थे।
जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि वक्फ के काले कानून पर रालोद ने भाजपा को समर्थन देकर मुस्लिमों व सेकुलर ताकतों को धोखा दिया है, जिसके चलते मुस्लिमों में भारी नाराजगी से घबराए रालोद नेताओं को अपना समर्थन दिखाने के लिए फर्जी घोषणाओं का सहारा लेना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों व सेकुलर सर्वसमाज में अपनी छवि बेहद खराब होने के चलते ही रालोद नेताओं को फर्जी घोषणा का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी जिले में अनुशासित व मजबूती में है तथा किसी भी प्रलोभन से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता को प्रभावित नहीं किया जा सकता।