कपड़े उतारकर महिला का एयरपोर्ट पर उत्पात- नग्न हालत में लोगों पर अटैक

कपड़े उतारकर महिला का एयरपोर्ट पर उत्पात- नग्न हालत में लोगों पर अटैक

नई दिल्ली। एयरपोर्ट पर कपड़े उतार कर फेंकते हुए उत्पात मचा रही महिला ने नग्न अवस्था में लोगों पर अटैक भी किया। दांतों से किए गए हमले में कई लोग घायल भी हो गए हैं। खुद को देवी वीनस बताने वाली महिला का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें महिला एयरपोर्ट पर बवाल काटते हुए एक-एक करके अपने कपड़े उतार कर फेंक रही है। अमेरिका के टेक्सास एयरपोर्ट का होना बताए जा रहे इस वीडियो में दिखाई दे रही महिला नग्न हालत में लोगों पर अटैक करती हुई दिखाई दे रही है।

जानकारी मिल रही है कि खुद को देवी वीनस बताने वाली महिला ने कई लोगों को अपने दांतों से काट कर जख्मी कर दिया। महिला की पहचान समांथा पामा के तौर पर की गई है।

मिल रही मीडिया खबरों के मुताबिक एयरपोर्ट के रेस्त्रां मैनेजर को उसकी ही पेंसिल से नग्न हुई महिला ने सिर एवं चेहरे पर चोट पहुंचाने की कोशिश की है। इसके अलावा महिला पर एक अन्य व्यक्ति के हाथों पर बुरी तरह से दांतों से काटने के आरोप भी लगे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पूरी तरह से नग्न हुई महिला लोगों पर पानी फेंक रही है। एयरपोर्ट पर हंगामा काट रही महिला ने इस दौरान टीवी स्क्रीन को भी तोड़ दिया और खुलकर अश्लील हरकतें की।

एयरपोर्ट पर मौजूद एक महिला ने जब उसे तन ढकने के लिए अपना कोट दिया तो उसके बाद वह शोर मचाते हुए उसे महिला के पीछे दौड़ पड़ी।

Next Story
epmty
epmty
Top