BJP नेता के होटल में जुआ घर की थानेदार पर गिरी गाज- किया लाइन हाजिर

BJP नेता के होटल में जुआ घर की थानेदार पर गिरी गाज- किया लाइन हाजिर

मेरठ। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता के होटल के भीतर बड़े पैमाने पर जुआ चलते मिलने पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

बुधवार को डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसपी क्राइम और सीओ दौराला की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत दिल्ली- देहरादून राजमार्ग- 58 पर पुलिस की पेट्रोलिंग के बावजूद इलाके के राजरानी होटल में बड़े पैमाने पर जुआ चलता हुआ मिलने की वजह से दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


इस पूरे मामले को लेकर एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि जनपद के दौराला थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर बॉर्डर के पास स्थित राजरानी होटल में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है और मौके पर मौजूद कई लोग जुआ खेल रहे हैं।

उन्होंने बताया है कि मामले की जानकारी मिलते ही गठित की गई साइबर थाना और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर छापा मार कार्यवाही की और वहां पर जुआ खेलते हुए मिले 31 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा है।

एसपी क्राइम में बताया है कि अब इस मामले में दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ को लाइन हाजिर कर दिया गया है और पूरे थाने की भूमिका को इस संबंध में संदिग्ध मानते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है।


एसपी क्राइम ने बताया है कि इस कार्यवाही के दौरान मौके से 1710500 रुपए, कैलकुलेटर तथा 35 मोबाइल मिले हैं। इनके अलावा 21 गाड़ियों को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।

उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है? इसका पता किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top