स्टूडेंट ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया मोटे अनाज..

स्टूडेंट ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया मोटे अनाज..

मुजफ्फरनगर। दीपचंद ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस से मतदाता बनने एवं दैनिक जीवन में मोटे अनाज का प्रयोग करने का आह्वान किया।

बुधवार को जिला मुख्यालय के नई मंडी स्थित दीपचंद ग्रैंन चैंबर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता रैली निकाली। नई मंडी कोतवाल लाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई मतदाता जागरूकता रैली में शामिल विद्यालय के एनसीसी एवं स्काउट कैडेट्स ने आम जनमानस से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने एवं दैनिक जीवन में मक्का, बाजरा एवं ज्वार आदि मोटे अनाज का प्रयोग करने का आह्वान किया।


स्टूडेंट्स ने बताया कि मोटे अनाज के प्रयोग से शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होते हैं जिससे मनुष्य की ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने बताया कि एनसीसी, स्काउट और अन्य छात्रों के माध्यम से सभी पात्र लोगों को मतदाता बनाने, मतदान करने के साथ ही अपने दैनिक जीवन में मोटे अनाजों मक्का, बाजारा, जौ, रागी और ज्वार आदि का प्रयोग करने के लिए जन मानस को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रैली का एनसीसी प्रभारी वाजिद अली, स्काउट प्रभारी अनिल कौशिक , पीटीआई राहुल राणा आदि शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।



Next Story
epmty
epmty
Top