अगवा कर होटल में किशोरी से गैंगरेप-दो आरोपी किये गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। कार सवार युवकों द्वारा 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने के बाद होटल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गैंग रेप की अश्लील वीडियो भी बना ली थी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर के मेरठ रोड पर स्थित कंपनी बाग के पास से कार सवार दो युवकों द्वारा 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने के बाद होटल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी आशुतोशने बताया है कि किडनैप एवं गैंगरेप की इस वारदात को लेकर पीड़िता के भाई ने थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि इसी महीने की 1 अप्रैल को उसकी बहन अपनी मां के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए गई थी। शहर के मेरठ रोड स्थित कंपनी बाग के पास उसकी मां किसी काम से रुक गई। इस दौरान मौके पर भीड़भाड़ अधिक होने की वजह से मां और बेटी अलग हो गए, मां ने काफी देर तक बेटी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिल सकी।
इसी दौरान मोहल्ले के दो युवक को रिजवान एवं अरबाज ने 16 वर्षीय किशोरी को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में खींच लिया और उसका अपहरण करने के बाद आरोपी लड़की को एक होटल में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ गैंगरेप की वारदात अंजाम देने के साथ-साथ अश्लील वीडियो भी बनाई। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को यह बात बताई तो बनाई गई वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। गैंगरेप के सदमे और जान जाने के डर से किशोरी रोने लगी, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
मामले का पता चलने पर पीड़िता के परिजनों ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर जब शिकायत दर्ज कर आई तो मामला दर्ज करने के बाद सक्रिय हुई थाना सिविल लाइन पुलिस के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर कृष्ण पाल सिंह कांस्टेबल नितिन कुमार तथा कांस्टेबल विवेक कुमार की टीम ने किडनैप और गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले रिजवान एवं अरबाज़ को सुजलु चुंगी के पास स्थित पेट्रोल पंप से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।