लूट के बाद फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या- पहले पैर और फिर....

लूट के बाद फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या- पहले पैर और फिर....

सहारनपुर। दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी और उसका₹6 लाख की नगदी भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने पहले युवक के पैर में गोली मारी, बाद में जब युवक ने एक बदमाश को पहचानने की बात कही तो बदमाशों ने जाते समय उसके सीने में दूसरी गोली उतार दी। फाइनेंस कर्मी के साथ मौके पर मौजूद भाई उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। डॉक्टरों ने फाइनेंस कमी को मृत घोषित कर दिया।

महानगर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र का रहने वाला माइक्रो फाइनेंसकर्मी 32 वर्षीय आशीष त्यागी अपने भाई अभिषेक के साथ पूरे दिन की कलेक्शन लेकर कार में सवार होकर अपने घर लौट रहा था।


थाना सरसावा क्षेत्र के चिलकाना रोड पर पहुंचते ही दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बाइक सवार बदमाशों ने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था।

जैसे ही बदमाशों ने आशीष को देखा वैसे ही उसके पैर पर गोली मार दी और उसे हथियारों के निशाने पर लेटे हुए उसे ₹6 लाख रुपए की नगदी से भरा बैग लूट लिया। आशीष के भाई अभिषेक ने जब लूट का विरोध किया तो इसी दौरान एक बदमाश के चेहरे से नकाब हट गया, जिसे आशीष ने पहचान की बात कही। बैग लूटने के बाद मौके से भाग रहे बदमाशों ने कुछ दूर जाने के बाद वापस लौट कर आशीष के सीने में गोली मार दी। खून से लथपथ हुआ आशीष तुरंत जमीन पर गिर गया।

इस दौरान अभिषेक ने कार में छिपकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। बदमाशों के भागने के बाद अभिषेक लहू लुहान हुए आशीष को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


लूट और मर्डर की वारदात की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन और थाने की फोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

पुलिस ने अभिषेक को साथ ले जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने अभिषेक के बयान भी लिए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कहा है कि आशीष के भाई अभिषेक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। छानबीन कर रही पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिसमें संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top