पत्नी और बेटी की हत्या कर पति फरार- मां बेटी की लाश कमरे से बरामद

आगरा। पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद मकान को बंद कर आरोपी पति फरार हो गया। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के भीतर से मां बेटी की लाश को बरामद किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस फरार हुए पति की तलाश कर रही है।

बुधवार को एसीपी मयंक तिवारी ने बताया है कि महानगर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खतैना इलाके में रहने वाले रशीद के घर से आज सवेरे के समय जब पड़ोसियों को बदबू आती हुई दिखाई दी तो मामले का पता चलते ही अनेक लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़ा और भीतर दाखिल हुई। जहां कमरे के भीतर मां बेटी की लाश पड़ी हुई थी और मकान मालिक घर से फरार था।

उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय सबीना की लाश जमीन पर और 9 साल की बच्ची इनाया का शव कमरे में बैड के ऊपर पड़ा था। पुलिस ने मां बेटी के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया है कि इनाया के गले पर धारदार हथियार से काटने का निशान था, जबकि शबीना का शव फूल गया था।
पुलिस के मुताबिक फरार हुए रशीद का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है। छानबीन किए जाने पर पता चला है कि राशिद ने एक हफ्ता पहले किसी दूसरे मोबाइल नंबर से आईजीआरएस पर शिकायत की थी, जिसमें आरोप लगाते हुए राशिद ने कहा था कि उसकी पत्नी उसे पीटती है, जब उस नंबर पर बात की गई तो पता चला कि वह रशीद के किसी परिचित का नंबर है। पुलिस का मानना है कि राशिद ने ही मां बेटी की हत्या की है, पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए है।