राहुल गांधी के सामने कांग्रेसियों में जूतम पैजार- उठाकर पटका

पटना। कांग्रेस के दफ्तर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। हालात ऐसे हुए कि पूर्व विधायक ने एक कार्यकर्ता को उठाकर पटक दिया। कांग्रेसियों के बीच हो रहे घमासान को देखते हुए राहुल गांधी ने बैठक को 20 मिनट में ही खत्म कर दिया और एयरपोर्ट के लिए निकल गए।
दरअसल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी जब सोमवार को पार्टी के दफ्तर पर पहुंचे थे तो वहां पर इकट्ठा हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।

यह मारपीट उस समय हुई जब राहुल गांधी सदाकत आश्रम में पार्टी के जिला अध्यक्षों एवं अन्य नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के बीच तू तू मैं मैं हो गई थी, इससे नाराज हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए, इस दौरान उनके पीछे उनका समर्थक रवि रंजन भी साथ हो लिया।

इसी दौरान युवक कांग्रेस से जुड़े असद और पूर्व विधायक टुन्ना पीछे से चोर चोर के नारे लगाने लगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ जा रहे रवि रंजन ने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने उसे दौड़ा लिया।
हालात ऐसे हुए कि पूर्व विधायक टुन्ना ने रवि रंजन को उठाकर पटक दिया और लात घूसों से उसकी ठुकाई करने लगे। समर्थक पर बुरी तरह से मार पड़ते देख अखिलेश यादव ने बीच बचाव करते हुए रवि रंजन को बचाया। दफ्तर के बाहर उतर रहे हंगामे को देखकर राहुल गांधी ने अपनी बैठक को 20 मिनट में ही खत्म कर दिया और एयरपोर्ट के लिए निकल गए।