इकट्ठा हुई भीड़ ने भाजपा नेता के घर में तोड़फोड़ कर लगा दी आग

इंफाल। लोकसभा एवं राज्यसभा में बहुमत के साथ पारित हुए वक्फ संशोधन बिल- 2025 का समर्थन करने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के घर में इकट्ठा हुई भीड़ ने तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। घर जलने के बाद बैकफुट पर आए भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर समर्थन के लिए माफी मांगते हुए केंद्र सरकार से नए वक्फ कानून को वापस लेने की अपील की है।
पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर के थोउबल जनपद में इकट्ठा हुई भीड़ ने केंद्र सरकार की ओर से लाये गए नए वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने वाले भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असगर अली मकाकमयुम के घर में घुसने के बाद जमकर तोड़फोड़ की। उपद्रवियों का जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने भाजपा नेता के घर को आग के हवाले कर दिया।
अपना आशियाना आग में जलने के बाद बैक फुट पर आए भाजपा नेता ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांगी और केंद्र सरकार से नए वक्फ कानून को वापस लेने की अपील की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि कृपया इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करें, मैंने जो कुछ भी कहा अगर उससे किसी की भावनाएं आहत हुई है तो इसके लिए मैं माफी चाहता हूं। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस कानून को वापस ले लिया जाए।
भाजपा नेता ने अपनी इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को भी टैग किया है।