सोलर एनर्जी कांट्रेक्ट के लिए रिश्वत का ऑफर-गौतम अडानी पर मुकदमा दर्ज
नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अरबों रुपए की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर उद्योग जगत में हड़कंप मच गया है।
न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोपों को लेकर सुनवाई की गई। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी दफ्तर का कहना है कि गौतम अडानी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कांट्रेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अफसरों को तकरीबन 2200 करोड रुपए की रिश्वत दी है या देने की योजना बनाई है।
दरअसल यह मामला वर्ष 2024 की 24 अक्टूबर को अमेरिका की अदालत में दर्ज किए गए अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फॉर्म से जुड़ा हुआ है। इस मामले की बुधवार को हुई सुनवाई में गौतम अडानी के अलावा सागर अदानी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरील कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रुपेश अग्रवाल को आरोपी बनाया गया है। गौतम अडानी पर लगे आरोपों में कहा गया है कि रिश्वत के पैसों का बंदोबस्त करने के लिए गौतम अडानी ने अमेरिकी और विदेशी निवेशकों के साथ बैंकों से झूठ बोला।