अवैध ई रिक्शाओं से थाने हुए फुल- रोजाना पकड़े जा रहे 80 90 ई रिक्शा

लखनऊ। महानगर में संचालित की जा रही अवैध ई रिक्शाओं के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब पुलिस के लिए एक बड़ा सिर दर्द बनता दिखाई दे रहा है, क्योंकि रोजाना चल रहे चेकिंग अभियान में तकरीबन एक सैकड़ा ई रिक्शा प्रतिदिन पकड़कर सीज की जा रही है, जिससे थानों में अवैध ई रिक्शाओं के अंबार लग गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राजधानी लखनऊ में हुई महिला की रेप के बाद हत्या की वारदात के उपरांत प्रदेश के सभी आटो एवं ई-रिक्शा ड्राइवरों का वेरिफिकेशन करने के आदेश दिए थे, जिन ड्राइवर पर मुकदमे दर्ज है अथवा वह अपराधी प्रवृत्ति के हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने का आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया था।

मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद एक्शन में आए परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस ने जब संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ कार्रवाई की तो महानगर के थानों में अवैध ई-रिक्शाओं का अंबार लग गया है।
लगभग एक हफ्ते से चल रहे अभियान के अंतर्गत राजधानी लखनऊ में रोजाना 80 से लेकर 90 ई रिक्शा सीज हो रही है, जिससे थानों में अब ई रिक्शा रखने की जगह नहीं रही है।

हालात ऐसे हो चले हैं कि पकड़ी जा रही ई रिक्शाओं अब थाने के बाहर खड़ी करके उन्हें जंजीरों से बांधना पड़ रहा है। जानकारी मिल रही है कि यह ई रिक्शा ऐसे लोगों से पकड़ी गई है जो अभी गाड़ी चलाने लायक नहीं हुए हैं या जीवन के अंतिम पड़ाव पर जा बैठे हैं।