रोडवेज बसों में सफर पर अब किन्नर टैक्स- नहीं दिए तो ऑपरेशन बेइज्जती

लखनऊ। रोडवेज बसों में सफर करने पर अब यात्रियों को किन्नर टैक्स भी अदा करना पड़ रहा है। तालियां बजाकर तांडव करने वाले किन्नरों के हाथों पैसे नहीं देने पर यात्रियों को ऑपरेशन बेइज्जती का शिकार भी होना पड़ता है।
उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में सफर करना अब लोगों के लिए आसान नहीं रह गया है। बसों में सफर का किराया चुकाने के साथ-साथ अब यात्रियों को किन्नर टैक्स भी अदा करना पड़ रहा है।
राजधानी में स्थापित किए गए रोडवेज बस स्टैंड से रवाना होने वाली गाड़ियों में चढ़े किन्नर आतंक मचाते हुए यात्रियों से जबरन चौथ वसूली करते हैं।
पैसे नहीं देने पर सफर कर रही महिलाओं से भी जबरदस्ती पैसे मांग रहे किन्नरों द्वारा अभद्र भाषा में बातचीत की जाती है।
जानकारी मिल रही है कि राजधानी के आलमबाग और अवध बस अड्डे पर किन्नरों की अवैध चौथ वसूली का सिलसिला धड़ल्ले के साथ चल रहा है।
बसों के चालक और परिचालकों से शिकायत किए जाने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। उधर रोडवेज की बसों में वसूल किये जा रहे किन्नर टैक्स की बाबत उत्तर प्रदेश राज्य बस सड़क परिवहन निगम के अधिकारी अंजान बने हुए हैं।
जबकि किन्नरों की चौथ वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। किन्नरों का आतंक इस मुकाम तक जा पहुंचा है कि पैसे नहीं देने पर यात्रियों को ऑपरेशन बेइज्जती का शिकार होना पड़ता है।