श्रीराम एवं भगवा ध्वज को लेकर गलत कार्य करने वालों का होगा इलाज - मनीष

मुजफ्फरनगर। सामाजिक समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार कार्य करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम कर रहे राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ अब कश्यप समाज ने खड़े होकर उनमें आस्था जताई और उनकी टीम के साथ मिलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का निर्णय लिया है। इससे पहले कुछ हिंदूवादी संगठनों के लोग भी वरिष्ठ पदाधिकारियों की नीति से परेशान होकर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से जुड़े हैं।
गौरतलब है कि शहर के मौहल्ला बंजारान में भगवान महर्षि कश्यप चौक समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन कश्यप और प्रभारी राधेश्याम कश्यप के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को आमंत्रित किया गया। मीटिंग में समाज की प्रमुख समस्याओं को उठाया गया। नवीन कश्यप ने कहा कि प्रमुख समाजसेवी के रूप में मनीष चौधरी अपनी टीम के साथ मिलकर हर वर्ग और समुदाय के लोगों की आवाज उठाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। अब समाज ने निर्णय लिया है कि सामाजिक उत्थान के लिए कार्य में पूरा समाज एकजुट होकर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ मिलकर एक टीम के रूप में काम करेगा। इसके साथ ही नवीन कश्यप ने बताया कि पांच अप्रैल को महर्षि कश्यप जन्मोत्सव समारोह भव्य रूप से मनाया जायेगा। महषि कश्यप चौक काली नदी पुल शामली रोड पर हवन के बाद दोपहर को शोभायात्रा निकाली जायेगी।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने भगवान महर्षि कश्यप चौक समिति के सभी पदाधिकारियों और समाज के युवाओं व सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर समाज को नई दिशा और दशा देने का प्रयास करेंगे। समाज का युवा दिगभ्रमित न हो, इसके लिए भी काम किया जायेगा। जो लोग समाज को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, या भगवान श्रीराम एवं भगवा ध्वज को लेकर गलत कार्य करते हुए धर्म को दूषित करने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ भी हम समाज को ही साथ लेकर संघर्ष करेंगे। इस मौके पर नवीन कश्यप, मिंटू कश्यप, रजत कश्यप, अंजलि कश्यप, ज्योति कश्यप, मनीष कश्यप, मुकेश कुमार, मंजू कश्यप , राधेश्याम कश्यप, शिवांशु कश्यप, दक्ष कश्यप, उषा कश्यप, सरोज कश्यप, अमित कश्यप, सरोज, गीता, रीना, फूल कली , सुनीता, संतोष, सुनीता रानी बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।