साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

देहरादून, उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी मुरूगेशन ने गुरुवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) तथा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, देहरादून व पंतनगर में लम्बित अभियोगों की समीक्षा की।

उन्होंने विवेचनाओं में तेजी लाने, अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने तथा पीड़ितों की धनराशि रिकवर कराने के सम्बन्ध में निर्देशित किया।

मुरूगेशन ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग व अन्य लोक लुभावने अवसरों, फर्जी साइट, धनराशि दोगुना करने आदि साइबर अपराधों के सम्बन्ध में आम जन को जागरुक करने के लिए वृहद स्तर पर जागरुकता अभियान चलाये जाय। साथ ही, उन्होंने 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन का प्रचार-प्रसार करने के लिए भी पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ को निर्देशित किया।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, नवनीत भुल्लर ने बताया कि विगत समय में डिजीटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी करने सम्बन्धी कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिनमें समय से सूचना प्राप्त होने पर, मुख्य-मुख्य चार घटनाओं में संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज कराकर लगभग 02 करोड़, 30 लाख रुपए पीड़ितों को वापस कराए गए।

Next Story
epmty
epmty
Top