कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले- मिलेगा 43 महीने से बकाया वेतन

कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले- मिलेगा 43 महीने से बकाया वेतन
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। बीआईसी मिल यानी लाल इमली में कार्यरत कर्मचारियों की अब बल्ले बल्ले होने जा रही है। 43 महीने बाद अब मिल कर्मियों को वेतन दिया जाएगा। इस बार के बजट में केंद्र सरकार की ओर से सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

शनिवार को सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया है कि बीआईसी मिल यानी लाल इमली के कर्मचारियों को अब 43 महीने बाद वेतन देने का रास्ता साफ हो गया है। 650 कर्मचारियों को अब वेतन दिए जाने से उनके परिजनों को अपनी आजीविका चलाने मैं आसानी होगी।

इस बार के बजट में केंद्र सरकार की ओर से सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने से मिल कर्मियों को वेतन देने का रास्ता साफ हुआ है।

650 कर्मचारियों के लिए यह वेतन संजीवनी साबित होगा। शनिवार आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सांसद ने बताया है कि तकरीबन ढाई दशक से 650 कर्मचारियों के परिवार बेहद कष्ट दाई जीवन व्यतीत कर रहे थे। सरकार अब सभी कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान के लिए 102 करोड रुपए की व्यवस्था कर रही है।

बजट के पास होने के साथ ही भुगतान की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top