चचेरे भाई की हत्या में गवाही देने आए फौजी का गोलियों से भूनकर मर्डर

चचेरे भाई की हत्या में गवाही देने आए फौजी का गोलियों से भूनकर मर्डर

सहारनपुर। चचेरे भाई की हत्या के मामले में गवाही देने के लिए छुट्टी पर आए फौजी का गोलियों से भूनकर मर्डर कर दिया गया है। घर से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर पड़ी मिली लाश को देखने पर पता चला कि एक गोली फौजी के सीने तथा दूसरी सिर में मारी गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को जनपद सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मुंडीखेड़ी निवासी राजेंद्र के 25 वर्षीय बेटे विक्रांत की लाश घर से तकरीबन 300 मीटर दूर पड़ी मिली है।

25 वर्षीय विक्रांत सेना में जवान के रूप में कश्मीर के जम्मू तवी में तैनात था, चार दिन पहले छुट्टी लेकर अपने चचेरे भाई की हत्या की वारदात में गवाही देने के लिए विक्रांत घर आया था।


परिजनों के मुताबिक बुधवार की देर रात तकरीबन 9:00 बजे विक्रांत घर से खाना खाकर निकले थे, मगर रात को घर नहीं लौटे, चिंतित हुए परिजनों ने तमाम संभावित स्थानों पर विक्रांत की तलाश की, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला।

बृहस्पतिवार की सवेरे जब गांव के लोग खेती बाड़ी के सिलसिले में अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तो चकरोड पर विक्रांत का शव पड़ा हुआ मिला।

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी विक्रांत के पिता को दी, मौके पर परिजनों ने देखा कि विक्रांत की लाश खून से लथपथ हालत में चकरोड पर पड़ी हुई थी और एक गोली विक्रांत के सिर में तथा दूसरी सीने में मारी गई थी।

परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की गंभीरता से जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया। टीम ने मौके से कई अहम सबूत इकट्ठा किए है।

Next Story
epmty
epmty
Top