झगडे को सुलझाने गए सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर कर दी हत्या

झगडे को सुलझाने गए सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर कर दी हत्या

चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी के सरपंच के बेटे और उसके विरोधी के बीच चल रहे विवाद को निपटाने गए सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।

गौरतलब है कि पंजाब के तरण तारण के गांव कोर्ट मोहम्मद खां में आम आदमी पार्टी के सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे और उसके विरोधी अर्शदीप के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि जब इस विवाद की सूचना पुलिस को मिली तो थाना गोइंदवाल में तैनात सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह अपने साथ पुलिस बल को लेकर गांव में पहुंचे तो चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसके साथी पुलिसकर्मी जसवीर सिंह के साथ भी मारपीट हुई।

हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस हत्या आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गांव में सब इंस्पेक्टर की हत्या की घटना के बाद से गांव में दहशत व्याप्त है।

Next Story
epmty
epmty
Top