हिस्ट्रीशीटर के हाथों माला पहनने वाले थानेदार साहब चार्ज लेते ही.....
आगरा। कमिश्नर की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक स्थानांतरित होकर थाने में पहुंचे नये थाना अध्यक्ष का जब हिस्ट्रीशीटर ने माल्यार्पण करते हुए जोरदार स्वागत किया तो मामला संज्ञान में आते की कमिश्नर ने नवागत थाना अध्यक्ष को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया। चार्ज संभालते ही थानेदार को अब लाइन में पहुंचने को मजबूर होना पड़ा है।
दरअसल कमिश्नर की ओर से जिले की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत और श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के मददेनजर विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलते हुए कई थानेदारों को इधर से उधर किया था।
जनपद के थाना निबोहरा की जिम्मेदारी मोहित शर्मा को सौपी गई थी। कमिश्नर द्वारा किए गए स्थानांतरण के अंतर्गत जब इंस्पेक्टर मोहित शर्मा थाना निबोहरा का चार्ज संभालने के लिए पहुंचे तो इलाके का हिस्ट्रीशीटर बताए जाने वाला लोकेंद्र नए थाना अध्यक्ष के स्वागत के लिए आने पर पहुंच गया। जैसे ही नए थानेदार ने अपना चार्ज संभाला वैसे ही हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र ने माल्यार्पण करके नवागत थानेदार का गर्म जोशी से स्वागत किया।
हिस्ट्रीशीटर द्वारा किए गए इस स्वागत का वीडियो एवं फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए वैसे ही मामले का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने थाना अध्यक्ष को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी कर दिया। चार्ज संभालते ही थानेदार को वापस पुलिस लाइन में भेजे जाने के मामले को लेकर अब अपराधियों के संपर्क में रहने वाले पुलिस अफसरू एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।