बिजली डिपार्टमेंट की मनमानी नही चलने देंगे : फ़ैसल लाला
रामपुर । आज रामपुर आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर ज़िलेभर के बिजली विभाग के सताए हुए पीड़ित लोग इकट्ठा हुए जहाँ एक सभा का आयोजन किया गया सभा में आप प्रदेश उपाध्यक्ष फ़ैसल खान लाला ने बिजली विभाग पर ज़ोरदार हमला बोला जिसके बाद बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एसडीओ 3rd विनय कुमार ने पीड़ितों के मंच पर पहुंचकर ज्ञापन लिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि लॉक डाउन के बाद बड़े पैमाने पर लोग बेरोज़गारी की मार झेल रहे हैं ऐसे में बिजली विभाग के लोग चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं, सूरज डूबने के बाद ग़ैर क़ानूनी ढंग से सीढ़िया लगाकर लोगों के घरों में घुसना विधुत अधिनियम धारा 135 (3) का खुला उल्लंघन है धारा 135 (3) में साफ़ कहा गया है कि सूर्यास्त से सूर्योदय के बीच ऐसे घरों में चैकिंग नही की जा सकती जिन घरों में पुरूष मौजूद न हों साथ ही चैकिंग का सम्पूर्ण विवरण चेक रिपोर्ट में भरने के पश्चात उपभोक्ता के हस्ताक्षर कराना भी ज़रूरी होता है परंतु बिजली विभाग अपने ही बनाए अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहा है जोकि अपराध की श्रेणी में आता है इसके अतिरिक्त जनपद रामपुर में बिजली विभाग उपभोक्ताओं पर फ़र्ज़ी जुर्माने लगा रहा है और अदालत में चोरी साबित हुए बिना ही ग़ैर क़ानूनी ढंग से जुर्माने उपभोक्ताओं के बिल में जोड़कर जबरन उनकी लाइन काटी जा रही है जबकि धारा 154 (5) के तहत बिजली विभाग के पास जुर्माना निर्धारित करने की पावर नही है जुर्माना केवल अदालत ही निर्धारित कर सकती है परंतु फ़िर भी बिजली विभाग ग़ैर क़ानूनी ढंग से जुर्माने उपभोक्ता के बिल में जोड़ रहा है जो कि ग़ैर क़ानूनी है, कई मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ़ कहा है कि जब तक चोरी साबित नही हो जाती तब तक उपभोक्ता की लाइन नही काटी जा सकती परंतु रामपुर में खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर अधिकारी खुद जज बनकर जुर्माने बिल में जोड़ रहे हैं, उपभोक्ताओं को नाजायज़ परेशान किया जा रहा है, इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि निजी बिजली कंपनियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए 30 प्रतिशत तेज़ गति से चलने वाले मीटर उपभोक्ताओं के घर लगाए गए हैं और लगातार लगाए जा रहे हैं जिसके कारण मज़दूर पेशा लोगों का बिल भी हज़ारो रुपयों का आ रहा है ऐसे में आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि सूरज डूबने के बाद ग़ैर कानूनी ढंग से लोगो के घरों में घुसकर चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली न की जाए, अदालत में जुर्म साबित हुए बग़ैर किसी उपभोक्ता के बिल में जुर्माना न जोड़ा जाए तथा निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की नीयत से जो 30 प्रतिशत तेज़ गति से चलने वाले मीटर लगाए गए हैं उन्हें तुरंत बदलवाया जाए, अधिशासी अभियंता रामपुर, जेई केमरी सहित भृष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों का तुरंत जनपद से तबादला किया जाए अन्यथा अब आम आदमी पार्टी सड़को पर उतरने को मजबूर होगी।
मंच पर बिजली विभाग के एसडीओ 3rd विनय कुमार ने पहुंचकर ज्ञापन लिया और पीड़ितों को आश्वासन दिया कि बिजली विभाग किसी के साथ नाइंसाफी नही करेगा जो मुकदमे ग़लत हुए हैं उनको ख़त्म कराया जाएगा किसी की लाइन गलत तरीके से नही काटी जाएगी जिस पर सभी पीड़ितों ने तालियां बजाकर उनका शुक्रिया अदा किया
इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष शहज़ादे अंसारी, महासचिव जुल्फेकार तुर्की, ज़िला उपाध्यक्ष पप्पू अंसारी, महिला ज़िलाध्यक्ष नरगिस खान, ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. नाज़, SC.ST प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष अविनाश तपन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, यूथ विंग ज़िलाध्यक्ष सुमेश गुप्ता, विकलांग प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष मौ. शाहनूर, शहर अध्यक्ष मेसरा बी, फ़ायज़ा बी, शहनाज़ मालिक, अनीता, रज़िया बी, फ़ुरकान खान, रईस अहमद, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर ज़फ़र, शाहबाद विधानसभा अध्यक्ष नवेद खान, ज़िला सचिव ज़ाहिद अंसारी, सचिव फ़िरोज़ अली, उपाध्यक्ष इशरत अली, आदित्य शर्मा, डॉ. ईश्वर प्रसाद, रमेश भंडारी, सदाक़त अली, लवली सिंह, गुरमुख सिंह, दुखतर बेगम, शबाना बी, शाहरूख खान, वहाब खान, मौहम्मद उमर, मौहम्मद परवेज़, आसिम मलिक, विधानसभा उपाध्यक्ष नासिर अली, सचिव नदीम अली, महेश सैनी आदि लोग मौजूद रहे संचालन विधानसभा अध्यक्ष हुमायूँ खान लाला ने किया