पुरानी रंजिश में युवक की गोलियों से भूनकर हत्या-मचा कोहराम

बागपत। पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने एक युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया और उसके लहूलुहान शरीर को राजवाहे में फैककर फरार हो गए। पुलिस को मौके से गोलियों के कई खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को जनपद बागपत के मलकपुर गांव में 24 वर्षीय विशाल पुत्र शीशपाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसके शव को गांव के समीप से होकर बह रहे राजबाहे के पास फेंक दिया। खेती-बाड़ी के सिलसिले में वहां से होकर गुजरे लोगों ने जब युवक के लहूलुहान शरीर को देखा तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। शव को देखने से ऐसा लग रहा था जैसे उसके सिर को किसी वाहन से कुचला गया हो। युवक के पास 315 बोर की गोली के कई खोखे बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक युवक के सिर और कमर में कई गोलियां मारी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ हरीश भदौरिया ने बताया है कि हत्या के पीछे गांव की ही पुरानी रंजिश होना बताई जा रही है।
कोतवाल मगनवीर सिंह गिल ने बताया है कि अभी पीड़ित परिजनों की ओर से कोतवाली में तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद ही हत्या का कारण पता चल सकेगा।