गंगा नदी में हादसा- पिलर से टकराया स्टीमर, बाल बाल बचे सीएम
नई दिल्ली। निरीक्षण के दौरान गंगा नदी के भीतर हुए बड़े हादसे में सीएम बाल बाल बच गए हैं। मुख्यमंत्री को निरीक्षण के लिए ले जा रहा स्टीमर एक पिलर से टकरा गया। स्टीमर में सवार मुख्यमंत्री समेत सभी लोग सुरक्षित होना बताए जा रहे हैं।
शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगी मंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ छठ पर्व के लिए निर्धारित किये गये घाटों का निरीक्षण करने के लिए गंगा नदी पर पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी मंत्री तथा अन्य पदाधिकारी एक स्टीमर में सवार हुए और घाटों का निरीक्षण करने के लिए चल दिए।
जेपी सेतु के पास पहुंचते ही उनका स्टीमर एक पिलर से टकरा गया। स्टीमर के पिलर से टकराते ही जोरदार आवाज हुई और स्टीमर को भारी क्षति पहुंची। हादसा होते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई।
स्टीमर में सवार लोग अचानक हुए इस घटनाक्रम से बुरी तरह हड़बड़ा गए। मुख्यमंत्री और उनके साथ मौजूद सभी पदाधिकारी किनारे लाये गये स्टीमर से बाहर उतरे। उनके साथ इस दौरान एक अन्य स्टीमर भी चल रही थी। स्टीमर से निकलकर बाहर आए मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से होते हुए सीधे अपने आवास पर पहुंचे। स्टीमर में सवार सभी लोग फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए जा रहे हैं।