मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून पर हिंसा- अभी तक 22 गिरफ्तार

कोलकाता। लोकसभा एवं राज्यसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी से देश भर में लागू किए गए वक्फ संशोधन विधेयक- 2025 के विरोध में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटना के सिलसिले में दौड़ धूप कर रही पुलिस द्वारा अभी तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बृहस्पतिवार को जंगीपुर के पुलिस अधीक्षक आनंद राय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वक्फ संशोधन कानून- 2025 के विरोध में 8 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया है कि हिंसा की घटना के मामले में दौड़ धूप कर रही पुलिस द्वारा अभी तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इनमें से आठ आरोपियों को आगे की जांच के लिए पुलिस विरासत में भेज दिया गया है।
उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करते हुए वहां की स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि फिलहाल इलाके में पूरी तरह से शांति है और मौके पर तैनात पुलिस हर स्थिति पर अपनी निगाह रखे हुए हैं।