UP सरकार ने किये 14 IPS अफसरों के तबादले- कई बने जिले के कप्तान

UP सरकार  ने किये 14 IPS अफसरों के तबादले- कई बने जिले के कप्तान
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उप्र सरकार ने आज 9 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर पोस्टिंग कर दी है।

गौरतलब है कि आज सवेरे यूपी सरकार ने बलिया के एसपी विपिन टांडा को गोरखपुर का एसएसपी, गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को पीलीभीत का एसएसपी, डीजीपी मुख्यालय पर अटैच राजकरण नय्यर को बलिया का कप्तान, चित्रकूट में कप्तान अंकित मित्तल को रामपुर का एसपी, बागपत के एसपी अभिषेक सिंह एटीएस में एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में एडीसीपी निखिल पाठक को ललितपुर और दीपक भूकर को हापुड़ का एसपी जबकि पीएसी प्रयागराज में सेनानायक अविनाश पांडे उन्नाव के एसपी , हापुड़ के कप्तान नीरज कुमार जादौन अब बागपत के नए एसपी होंगे।

इसके साथ ही प्रयागराज में अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल चित्रकूट में एसपी बना कर भेजे गए हैं। उन्नाव में एसपी रहे सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को अभिसूचना लखनऊ, रामपुर के एसपी शगुन गौतम को विजलेंस, किरीट राठौर को पीलीभीत से अभिसूचना आगरा और ललितपुर के एसपी प्रमोद कुमार को डीजीपी ऑफिस में एसपी कानून व्यवस्था बनाया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
Top