देशव्यापी प्रदर्शन के बीच यात्री ट्रेन में लगाई आग-4 की मौत- मचा हड़कंप
नई दिल्ली। आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच बांग्लादेश में अज्ञात लोगों ने राजनीतिक अशांति फैलाने की घटना को अंजाम देते हुए यात्री ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है। इस घटना में एक महिला और उसके नाबालिक बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
मंगलवार को बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति फैलाने के उद्देश्य से अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया है। विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी द्वारा मंगलवार को इलेक्शन के बहिष्कार करने और चुनाव आयोग के इलेक्शन कार्यक्रम के खिलाफ औपचारिक विरोध के चलते अंजाम दी गई इस घटना में एक महिला और उसके नाबालिक बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। इस तरह की घटना पिछले महीने भी अंजाम दी गई थी। तेजगांव पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद मोहसिन के मुताबिक स्टेशन से गाड़ी रवाना होने के बाद उसमें सवार यात्रियों ने ट्रेन में आग लगी हुई देखी थी। जिसके चलते अगले स्टेशन पर रेलगाड़ी को रोक दिया गया।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी द्वारा बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल के बीच ट्रेन में आग लगाई गई है। जिसमें महिला और उसके बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। आग लगाने की घटना के बाद से एक अन्य नाबालिक लड़का लापता है। जबकि उसकी मां जले हुए डिब्बे के सामने उसका इंतजार कर रही थी। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने की गाड़ियों के माध्यम से आग पर काबू पाते हुए भीतर से 4 शव निकाले हैं, दो अन्य लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।