बीजेपी ने खोला वादों का पिटारा- 5 लाख आवास- 2 लाख नौकरी...

बीजेपी ने खोला वादों का पिटारा- 5 लाख आवास- 2 लाख नौकरी...

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए संकल्प पत्र में मतदाताओं से 20 बड़े वायदे करते हुए प्रदेश के कायाकल्प के संकल्प की बात कही गई है।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है।

आमतौर पर मुफ्त की घोषणाओं को लेकर विपक्षी पार्टियों को निशाने पर रखने वाली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में जारी किए गए संकल्प पत्र में कांग्रेस की सात गारंटियों के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी की ओर से कुल 20 बड़े वायदे करते हुए प्रदेश के कायाकल्प का संकल्प दोहराया है।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि हमने 2014 में जो वायदे पब्लिक से किए थे उन्हें पूरा किया गया है।

उन्होंने कहा है कि हरियाणा में हमने इतने काम किए हैं कि अब दिल्ली से चलकर रोहतक पहुंचने में मुझे ही केवल डेढ़ घंटे का समय लगा है। इससे साफ दिखाई दे रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में कितने ज्यादा काम किए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top