दो दुधमुंही बच्चियों को इलाज के नाम पर गर्म चूड़ियों से दागा, FIR दर्ज

दो दुधमुंही बच्चियों को इलाज के नाम पर गर्म चूड़ियों से दागा, FIR दर्ज

शहडोल। मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल शहडोल जिले में दो दुधमुंही बच्चियों को इलाज के नाम पर गर्म चूड़ियों से दागने के दो अलग-अलग मामलों में जिला पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

शहडोल पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सिंहपुर थाना क्षेत्र में बीती रात अबोध बच्चियों को गर्म चूड़ी से दागने और उससे एक बच्ची की मौत पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि रुचिता कोल (15 दिन) के परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिक जाँच के बाद सामतपुर गाँव की रामवतिया चर्मकार के खिलाफ ड्रग एंड मैजिक रेमिडीज ऑब्जेक्शनल एडवरटाइज एक्ट 1954 की धारा 7 एवं 324 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपी महिला ने निमोनिया के इलाज के नाम पर बच्ची के पेट को गर्म चूड़ी से दाग दिया था। बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई।

दूसरे मामले में मृतिका शुभी कोल (तीन महीने) के परिजन के बयान के आधार पर सामतपुर गाँव ही की अज्ञात दाई के खिलाफ ड्रग एंड मैजिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top