साउथ के स्टार्स और फिल्मों पर अभिनेत्री ने रखी अपनी राय

साउथ के स्टार्स और फिल्मों पर अभिनेत्री ने रखी अपनी राय

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने साउथ के स्टार्स और उनकी फिल्मों पर अपनी राय रखी है।

कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि साउथ के सुपरस्टार्स और साउथ की फिल्में क्यों इतनी पॉपुलर होती जा रही हैं।

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साउथ फिल्मों के हिट होने का कारण शेयर किया है। उन्होंने इसकी चार वजह बताईं हैं, उन्होंने लिखा है कि कुछ कारण जिसकी वजह से साउथ कंटेंट और सुपरस्टार्स का इतना रेज है। पहला तो ये है कि वो अपनी भारतीय संस्कृति की जड़ो से जुड़े हुए हैं। वो अपने परिवार और रिश्ते को लेकर पश्चिमी नहीं पारंपरिक हैं। इनका जुनून और काम का तरीका एकदम यूनिक है। अंत मे साउथ और बॉलीवुड दोनों को नसीहत देते हुए लिखा कि खुद को भ्रष्ट करने के लिए बॉलीवुड को अनुमति नहीं देना चाहिए।


वार्ता

Next Story
Top