चंपावत में बरसाती नाला में वाहन बहा, एक की मौत, इतने लापता
टनकपुर। उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में पूर्णागिरी मार्ग पर शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं से भरा मैक्स वाहन बरसाती नाले में बह गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो लापता बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक मैक्स वाहन जिसमें नौ लोग सवार थे पार करते वक्त किरोड़ा नाला के तेज बहाव की चपेट में आ गया। वाहन काफी दूर बह कर चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस के आपातकालीन परिचालन केन्द्र को सूचना दी। तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल के लिये रवाना किया गया और राहत व बचाव कार्य चलाया गया।
इस हादसे में छह लोगों को सकुशल बचा लिया गया। उन्हें 108 की मदद से टकनपुर अस्पताल ले जाया गया। उनका उपचार चल रहा है। चौदह साल की नाबालिग युवती बलविंदर कौर की मौत हो गयी।
टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिवराज सिंह राणा के अनुसार अभी दो लोग लापता हैं। लापता लोगों के नाम सोना कौर और मंगल सिंह हैं। उनकी तलाश के लिये वृहद अभियान चलाया जा रहा है।
घायल जिनका उपचार चल रहा है उनमें पवनदीप कौर, अमनदीप कौर, सीमा, उवेश (वाहन चालक) और गीता कठैत शामिल हैं। सभी लोग मुख्यमंत्री के गृहनगर खटीमा, ऊधमसिंह नगर के हरदुजिया और पकड़िया गांव के रहने वाले है।
बताया जा रहा है कि किरोड़ानाला पार करते वक्त यकायक नाला में बहाव तेज हो गया और वाहन चपेट में आ गया। इस बीच जिलाधिकारी नवनीत पांडे भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।