जेल से फोन कॉल कर रेपिस्ट ने मुख्यमंत्री को दी जान से मारने की धमकी

जेल से फोन कॉल कर रेपिस्ट ने मुख्यमंत्री को दी जान से मारने की धमकी

जयपुर। रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे रेपिस्ट ने फोन कॉल करके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है। मामला उजागर होने के बाद जेल में चलाए गए गहन तलाशी अभियान में उस फोन को बरामद कर लिया गया है जिससे सीएम को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। दोसा की सालावास जेल में रेप के मामले में आजीवन कारावास के सजा काट रहे 29 साल के रिंकू ने जयपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की जब लोकेशन ट्रेस की तो वह राज्य की सालावास जेल में होना मिली।

शनिवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे से लेकर 7:00 तक सालावास जेल के भीतर पुलिस द्वारा चलाए गए गहन तलाशी अभियान के दौरान उस फोन को बरामद कर लिया गया है, जिससे मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी रेपिस्ट द्वारा मुख्यमंत्री को उस समय जान से मारने की धमकी दी गई थी जब आरोपी दोसा की सेंट्रल जेल में बंद था।

जेल के भीतर से मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दिए जाने और गहन तलाशी अभियान में फोन के बरामद होने पर अब जेल प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

Next Story
Top