रंग लाया जिला पंचायत सदस्य का प्रयास- साढ़े करोड़ से बनेगी सडकें

रंग लाया जिला पंचायत सदस्य का प्रयास- साढ़े करोड़ से बनेगी सडकें

गाजियाबाद। जिला पंचायत सदस्य की ओर से किए गए अथक प्रयास आखिरकार रंग ले ही आए हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से लोनी क्षेत्र में टीला- मंडोली रोड एवं खड़खड़ी- रटौल रोड को बनवाने का ऐलान किया गया है। जिनके निर्माण पर साढे चार करोड रुपए खर्च आएंगे।

बृहस्पतिवार को ज़िला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग लोनी क्षेत्र की टीला- मंडौली रोड व खरखड़ी- रटौल रोड को साढ़े चार करोड़ रूपए की लागत से बनवाएगा।

लोक निर्माण विभाग पौने 2 किलोमीटर लंबी टीला- मंडोली रोड को बनवाने के लिए 2 करोड़ 75 लाख रुपए व दिल्ली यमुनोत्री मार्ग से खरखड़ी रेलवे स्टेशन होते हुए रटौल को जाने वाली साढ़े 7 किलोमीटर लंबी रोड को बनवाने के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च करेगा।

गौरतलब है कि लोनी क्षेत्र की यह दोनों ही सड़कें बेहद जर्जर हालत में थीं जिन पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल था। जबकि इन दोनों की मार्गो से भारी संख्या में ग्रामीणों का रोजाना आवागमन होता है।

जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी लगातार प्रदेश सरकार के साथ साथ क्षेत्रीय सांसद, विधायक और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मिलकर और पत्र लिखकर इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रही थीं। आखिरकार अब उनकी मेहनत रंग ले ही आई और प्रदेश सरकार ने लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से दोनों सड़कों को बनवाने का फैसला किया है। जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने इन दोनों प्रमुख सडकों के निर्माण का फैसला लेने पर प्रदेश सरकार के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top