चांदी की ईटों एवं लाखों रुपए की नकदी से भरी गाड़ी के साथ 2 अरेस्ट

नई दिल्ली। आबकारी विभाग की ओर से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान जांच के लिये रोकी गई कार में जब चांदी की ईटें और लाखों की नगदी भरी मिली तो अधिकारियों ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अब यह मामला जीएसटी के हवाले कर दिया है।
दरअसल ओडिशा के कटक में आबकारी विभाग की टीम छापामार कार्यवाही करते हुए चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान नशीले पदार्थ की जांच के लिए सामने आते समय रोकी गई गाड़ी में जब छानबीन के दौरान चांदी की ईट एवं लाखों की नगदी भरी हुई मिली तो आबकारी विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए। पुलिस की मौजूदगी में जब कार से बरामद हुई चांदी की ईंटों की तौल की गई तो उसका वजन 100 किलो निकला।
नगदी की गिनती में कार से बरामद हुई धनराशि 1000000 रूपये की थी। इस सिलसिले में ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी विभाग की ओर से मामले की आगे की जांच के लिए जीएसटी के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
कार के भीतर से भारी मात्रा में चांदी और नगदी बरामद होने के बाद नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों में बुरी तरह से खलबली मची हुई है।