चंद्रबाबू नायडू ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ- पवन कल्याण बने डिप्टी सीएम

चंद्रबाबू नायडू ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ- पवन कल्याण बने डिप्टी सीएम

विजयवाड़ा। एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया और चंद्रबाबू नायडू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है। विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में आयोजित किए गए समारोह में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के अलावा पवन कल्याण को डिप्टी सीएम तथा अन्य मंत्रियों को गवर्नर द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई है। राज्य के चौथी बार मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की है ।

बुधवार को तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने विजयवाड़ा के बाहरी इलाके केसरपल्ली में गणनावरम हवाई अड्डे के सामने स्थित मेधा आईटी पार्क के पास आयोजित किए गए समारोह में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के अलावा सरकार में शामिल किए गए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई है।।।

एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रामदास अठावले, अनुप्रिया पटेल, चिराग पासवान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल तथा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी शामिल हुए हैं।

epmty
epmty
Top