महाकुंभ 2025 के दसवें दिन डीजीपी ने संगम में लगाई डुबकियां

महाकुंभ 2025 के दसवें दिन डीजीपी ने संगम में लगाई डुबकियां

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के दसवें दिन संगम नगरी पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार संगम में स्नान किया। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में कैबिनेट की बैठक की जाएगी।

बुधवार को महाकुंभ- 2025 का दसवां दिन है, मकर संक्रांति के शाही स्नान के साथ ही विधिवत शुरू हुए महाकुंभ-2025 के अंतर्गत प्रयागराज पहुंचे तकरीबन 9 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकियां लगा चुके हैं।


महाकुंभ 2025 के दसवें दिन आज प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य हासिल किया है।

महाकुंभ 2025 के दसवें दिन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है। त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में आयोजित की जाने वाली कैबिनेट की बैठक में दर्जन भर से अधिक प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद की जा रही है।

सरकार बड़े औद्योगिक घरानों के लिए सुविधा और रियायतें बढ़ाने का प्रस्ताव कर सकती है। कैबिनेट मीटिंग को लेकर संगम नगरी के सभी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। जिसके चलते डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है और डॉक्टर से कहा गया है कि वह 48 घंटे मेला क्षेत्र में ही मौजूद रहे।

Next Story
Top