मेवात में सर्जिकल स्ट्राइक- घर में ही लगी मिली ATM मशीनें

मेवात में सर्जिकल स्ट्राइक- घर में ही लगी मिली ATM मशीनें

भरतपुर। ऑनलाइन जलसाजी का अड्डा बन चुके राजस्थान के मेवात क्षेत्र के दो गांव में पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक में जालसाजों द्वारा की ठगी में झटके गए पैसों को निकालने के लिए घर में ही एटीएम मशीन लगा ली थी। फर्जीवाड़ा करने वालों के घरों में एटीएम मशीन लगी होने की सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की थी।

सोमवार को डींग जनपद के दो गांव में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में जो कुछ बरामद हुआ है उसे देखकर पुलिस की भी आंखें फटी की फटी रह गई है। ऑनलाइन जालसाजी करने वाले ठगों ने नगदी निकालने के लिए अपने घरों पर ही एटीएम मशीन लगा रखी थी।

जुरहरा थाना क्षेत्र के सबलगढ़ एवं बामणी गांव में की गई छापामार कार्यवाही में पुलिस के हाथ चार एटीएम मशीन, 10 एटीएम कार्ड, 5 पीओएस मशीन, 4 नोट गिनने वाली मशीन, दो लैपटॉप, 8 चेक बुक, तीन बैंक पासबुक और 2494800 की नगदी बरामद हुई है।

दिक्कत इस बात की रही है कि छापामार कार्यवाही की भनक लगते ही आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो चुके थे। पुलिस ने इस संबंध में पांच मुकदमे दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top