SP के सामने ही मांगी पेंशन कर्मचारी ने घूस- विजिलेंस ने रिश्वतखोरों...
आगरा। विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक के सामने ही पेंशन दफ्तर के कर्मचारी ने पेंशन के लिए कागजात लेकर पहुंचे सेवा निवृत कर्मचारी से घूस मांग ली, मामले का पता चलने पर रिश्वतखोर पेंशन कर्मी को सुनियोजित योजना के तहत रिश्वत दिलाई गई और इसी दौरान विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचारी पेंशनकर्मी को दबोच लिया।
ताज नगरी आगरा के सूरसदन प्रेक्षागृह में रिश्वतखोरी के मामलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विजिलेंस द्वारा आरंभ किए गए जागरूकता सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किए गए नाटक के मंचन में मौजूद लोगों से कहा गया कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी उनसे रिश्वत मांगता है तो उसकी गोपनीय तरीके से शिकायत करें। विभाग द्वारा ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
नाटक में दिखाया गया कि एक सेवानिवृत कर्मचारी अपनी पेंशन शुरू कराने के लिए संबंधित कागजात लेकर पेंशन दफ्तर में पहुंचता है। लेकिन आदत के मुताबिक पटल पर तैनात कर्मचारी सेवानिवृतकर्मी से घूस मांग लेता है।
जीवन भर सरकार के लिए काम करने वाले व्यक्ति से घूस मांगे जाने पर संबंधित व्यक्ति बुरी तरह से आहत हो जाता है। इसके बाद वह विजिलेंस विभाग से संपर्क स्थापित करते हुए घूसखोर कर्मी की शिकायतकर्ता है।
विजिलेंस की टीम योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित पेंशन कर्मी को घूसखोर कर्मचारी के पास भेजती है और उसे केमिकल लगे रुपए देने को दिए जाते हैं। जैसे ही पेंशन कर्मी दफ्तर में तैनात कर्मचारियों को केमिकल लगे रुपए देता है वैसे ही विजिलेंस की टीम छापा मार कार्यवाही करते हुए उसे दबोच लेती है।
पुलिस अधीक्षक विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया है कि आमतौर पर शस्त्र लाइसेंस बनवाने, बिजली का बिल सही कराने, विकास प्राधिकरण से मानचित्र पास कराने, खाद्य विभाग से लाइसेंस के नवीनीकरण, नगर निगम में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज रोजाना सरकारी कार्यालय में बनवाये जाते हैं। कई बार इस तरह के कामों के लिए पटल पर तैनात संबंधित कर्मी द्वारा रिश्वत मांगी जाती है। ऐसे में शिकायत कर घूसखोरों को पकड़वाया जा सकता है।