लखीमपुर खीरी बवाल-मंत्री का बेटा टेंशन फ्री -क्राइम ब्रांच की नही परवाह

लखीमपुर खीरी बवाल-मंत्री का बेटा टेंशन फ्री -क्राइम ब्रांच की नही परवाह

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में रविवार 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद छठे दिन भी उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रियता दिखाते हुए अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ा रही है। उत्तर प्रदेश की सियासत का पारा भी लगातार ऊंचाई पर बना हुआ है। इन सब से बेपरवाह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा और लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पुलिस द्वारा घर पर नोटिस चस्पा किए जाने के बावजूद आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आवास पर नोटिस चस्पा करते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस ने आशीष को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।

शुक्रवार को बुलाए जाने के बावजूद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा और लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा घर पर नोटिस चस्पा किए जाने के बावजूद क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आवास पर नोटिस चस्पा करते हुए आशीष मिश्रा को आज 10.00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस द्वारा आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आवास पर पहुंची पुलिस को आशीष मिश्रा घर से फरार मिला है। वह इस समय कहां पर है, इस बारे में घर का कोई भी सदस्य पुलिस को जानकारी नहीं दे पा रहा है। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को आशीष पांडे और लव कुश को हिरासत में लिया गया था। लेकिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।



epmty
epmty
Top