आधार लिंक होते ही सालों से पेंशन ले रहे लाभार्थी लापता- FIR की तैयारी

आधार लिंक होते ही सालों से पेंशन ले रहे लाभार्थी लापता-  FIR की तैयारी

लखनऊ। वर्षों से पेंशन प्राप्त कर सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे तकरीबन 22000 लाभार्थी आधार से लिंक होते ही लापता हो गए हैं, इनमें 7500 निराश्रित महिलाएं ऐसी है जो पेंशन का लाभ ले रही थी, वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे 15000 लाभार्थियों को भी अब खोजने की कोशिश की जा रही है। आचार संहिता खत्म होने के बाद अब दोबारा से खोजबीन शुरू होने पर इन लापता लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।


दरअसल उत्तर प्रदेश में इस समय 51 हजार 278 महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन का लाभ मिल रहा है। वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की संख्या 72 हजार 710 है। सरकार की ओर से पेंशन व्यवस्था में फर्जीवाडा रोकने के लिये जब पिछले साल सत्यापन शुरू कराया गया तो अधिसंख्य लाभार्थियों ने अपना आधार और बैंक खाता पेंशन से लिंक करा लिया। लेकिन तकरीबन 22000 लाभार्थी अभी ऐसे हैं जो सालों से सरकार की पेंशन सुविधाओं का लाभ ले रहे थे, लेकिन आधार से लिंक किया जाना शुरू होते ही यह लाभार्थी गधे के सिर से सींग की तरह गायब हो गये है।


प्रशासन की ओर से खोजबीन कराए जाने के बावजूद अब यह लाभार्थी हाथ नहीं लग सके है। प्रशासन की ओर से संयुक्त टीमें बनाकर घर-घर सत्यापन शुरू कराया गया तो की गई जांच में 5 से 7000 निराश्रित एवं तकरीबन 9000 नये वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों का पता लगा। उनके विवरण प्रशासन की ओर से दर्ज करा दिए गए और इन्हें पेंशन भी शुरू कर दी गई है। लेकिन बाकी बचे लाभार्थियों का कोई पता नहीं चल पा रहा है।समाज कल्याण विभाग का कहना है कि लापता हुए लाभार्थियों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top