नामांकन वापस लेकर कैंडिडेट ने पीएम मोदी के सामने छोडा मैदान

नामांकन वापस लेकर कैंडिडेट ने पीएम मोदी के सामने छोडा मैदान

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन करने वाले कैंडिडेट ने अपना परचा वापस लेकर मैदान छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अब वाराणसी लोकसभा सीट पर सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में बाकी बचे रह गए हैं।

शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन करते हुए ताल ठोकने वाले राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी पारस केसरी ने अपना नाम वापस लेते हुए चुनाव मैदान छोड़ दिया है। जिसके चलते अब वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बाकी बचे रह गए हैं। शुक्रवार से पहले वाराणसी लोकसभा सीट पर किए गए नामांकन पत्रों की जांच में 41 में से 33 प्रत्याशियों के पर्चे नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान खारिज कर दिए गए थे।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद भारतीय जनता पार्टी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से अजय राय, बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी, युग तुलसी पार्टी से कोली शेट्टी शिवकुमार, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी से पारसनाथ केसरी का परिचय वैलिड मिला था। दो निर्दलीय दिनेश कुमार यादव एवं संजय कुमार तिवारी के नामांकन भी सही होना पाए गए थे।

epmty
epmty
Top