कोरोना ने पकड़ी रफ्तार-मंत्री जी को ही ले लिया चपेट में
देहरादून। देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और एनसीआर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है, जिसके चलते राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार के मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाए जाने के बाद मंत्री ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से अपना कोविड-19 कराने का आह्वान किया है।
बुधवार को उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ट्वीट कर कहा है कि साथियो, आपको सूचित करना चाहता हूं कि कल रात तबीयत खराब होने के बाद आज सुबह मैंने कोरोना की जांच के लिये अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं।
मंत्री ने कहा है कि फिलहाल तबीयत ठीक है। डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी नियमों का उचित रूप से पालन कर रहा हूं। आप सबसे अपील करता हूं कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें और अपना ध्यान रखें।