दिव्यांग से रेप कर फरार हुआ आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ लंगड़ा

दिव्यांग से रेप कर फरार हुआ आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ लंगड़ा

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खालापार पुलिस ने बीते दिन थाना क्षेत्र के मोहल्ला लददावाला में दिव्यांग बालिका के साथ बलात्कार करने के बाद फरार हुए आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने की वजह से घायल हुए रेप के आरोपी को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को पुलिस उप महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन एवं सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में जनपद की थाना खालापार पुलिस की नियाजुपुरा से चरथावल रोड की तरफ जाने वाले गुडलक फार्म हाउस के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बीते दिन की शाम मोहल्ला लद्धावाला में 14 वर्षीय दिव्यांग किशोरी के साथ बलात्कार करने के बाद फरार हुए रेप के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

थाना खालापार पुलिस की यह मुठभेड़ उस समय हुई जब मुखबिर से पता चला कि 14 वर्षीय से किशोरी के साथ बलात्कार करने का आरोपी मुस्तकीम पुत्र सलीम निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर नियाजुपुरा से चरथावल रोड जाने वाले रास्ते पर स्थित न्यू गुडलक फार्म हाउस के पास एक खाली प्लाट में मौजूद है।

मुखबिर से मिली इस जानकारी के तुरंत बाद गठित की गई थाना खालापार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर आत्म समर्पण की चेतावनी दी। किंतु वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने की कोशिश करने लगा।

आरोपी की फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस ने तुरंत जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब गोली चलाई तो मुस्तकीम पुत्र सलीम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

घायल हुए मुस्तकीम को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा तथा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ में लंगड़ा हुए रेप के आरोपी को फिलहाल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top