प्रेमी युगल ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या

प्रेमी युगल ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कस्वा रूपवास निवासी एक प्रेमी युगल द्वारा उत्तरप्रदेश में आगरा के अछनेरा के पास रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

मृतकों की पहचान रूपवास कस्बे के जटमासी रोड स्थित गॉव सिरसोन्दा हाल बर्फ फैक्ट्री जगन कॉलोनी निवासी कान्हा पुत्र बृजेन्द्र सिंह ठाकुर एवं पहाड़पुर थाना रुदावल हाल निवासी बर्फ फैक्ट्री निवासी प्रियंका ठाकुर के रूप में की गई है। युवक कान्हा की 8 जुलाई को शादी होने वाली थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल के एक ही गोत्र के होने के कारण समाज एवं परिवार द्वारा उन्हें शादी करने की इजाजत नही दी जा रही थी। पंच पंचायत तक भी मामला पहुच चुका था। समाज एवं परिजनों के दबाब के चलते प्रेमी युगल ने घर से फरार हो कर रेलगाड़ी के आगे कूदकर यह कदम उठाया।

Next Story
Top