होटल में चलाई अंधाधुंध गोलियां- 22 की मौत- 50 गंभीर

नई दिल्ली। रेस्टोरेंट के भीतर अंजाम दी गई गोली चलाने की वारदात में बंदूक धारी की गन की चपेट में आकर 22 लोगों की मौत हो गई है। आधा सैकड़ा से अधिक घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। हमलावर अभी तक पकड़ा नहीं गया है। लिहाजा पुलिस द्वारा लोगों से छिपाने की गुजारिश की गई है।
अमेरिका के ल्यूइस्टन स्थित एक रेस्टोरेंट के भीतर बुधवार की देर रात मास शूटिंग यानी अंधाधुंध गोलियां चलाने की घटना के दौरान 22 लोगों की मौत हो गई है। अंधाधुंध बरसाई गई गोलियों की चपेट में आकर घायल हुए 60 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में कई की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

जानकारी मिल रही है कि गोली चलाने वाला हमलावर अभी तक पकड़ा नहीं गया है और उसके इलाके में ही छिपे होने की खबर है। लिहाजा पुलिस ने लोगों से छिपाने के लिए कहा गया है।अंधाधुंध गोलियां चलाकर 22 लोगों को मौत के घाट और आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को घायल कर अस्पताल में पहुंचाने वाले हमलावर का नाम रॉबर्ट कार्ड होना बताया जा रहा है।
हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर यह खून खराबा क्यों किया है? इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन हमलावर की तस्वीर फिलहाल जरूर सामने आ गई है। जिसमें वह अपने हाथ में गन लेकर अंधाधुंध फायर करते हुए जाते दिखाई दे रहा है।