महिला के मर्डर का आरोपी लखटकिया ऑटो ड्राइवर मुठभेड़ में हुआ ढेर

लखनऊ। राजधानी के आलमबाग बस स्टैंड पर वाराणसी से पेपर देकर लौटी महिला को लिफ्ट के बहाने बाग में ले जाकर उसके साथ रेप के विरोध में गला घोटकर महिला की हत्या करने वाले एक लाख के इनामी ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने एनकाउंटर में ठिकाने लगा दिया है।

शनिवार को लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया है कि शुक्रवार की दोपहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ऑटो ड्राइवर अजय के भाई दिनेश ने गिरफ्तारी के बाद बताया था कि उसका भाई मलिहाबाद इलाके में छिपा हुआ है।

उन्होंने बताया है कि शुक्रवार की देर रात तकरीबन 9:00 बजे पुलिस द्वारा मलिहाबाद पहुंचकर देवा रेस्टोरेंट के पास ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई। बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए अजय को पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर उसे दबोचने का प्रयास किया।
लेकिन अजय ने अपनी बाइक खेतों की तरफ मोड़कर दौड़ा दी, परंतु इस दौरान वह बाइक पर नियंत्रण कायम नहीं रख सका, जिसके चलते खेत में गिरी बाइक से उतरकर अजय पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल में भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में ऑटो ड्राइवर अजय गोली लगने से ढेर हो गया।

उन्होंने बताया है कि दुबग्गा के वसंत कुंज योजना कॉलोनी में रहने वाले ऑटो ड्राइवर अजय के पास से मृतक महिला का मोबाइल, एक पिस्टल, सिगरेट, लाइटर तथा कुछ रुपए बरामद हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी को महिला वाराणसी से पेपर देने के बाद वापस लौट रही थी, रात तकरीबन 1:30 बजे लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड पर उतरी महिला को ऑटो ड्राइवर अजय लिफ्ट देने के बहाने बाग में ले गया था। जहां उसने महिला के साथ रेप का प्रयास किया और विरोध पर महिला की गला घोट कर हत्या कर दी।