आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल अचानक हुए बेहोश- बीपी व पल्स रेट....

आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल अचानक हुए बेहोश- बीपी व पल्स रेट....

चंडीगढ़। फसलों के समर्थन मूल्य एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत किसानों की 13 मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल अचानक बेहोश हो गए हैं। पल्स रेट और ब्लड प्रेशर के गिर जाने से घबराये डॉक्टरों ने किसान नेता के हाथ पैर मसले और उन्हें पानी पिलाया। तकरीबन 1 घंटे बाद होश आने पर सभी ने राहत की सांस ली है।

मंगलवार को हरियाणा एवं पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 42 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत सोमवार की देर रात अचानक से बिगड़ गई। पल्स रेट 42 और ब्लड प्रेशर की अपर रेंज 80 और लोअर रेंज 56 तक पहुंच जाने से बेहोश हुए किसान नेता तकरीबन घंटे भर तक अचेतावस्था में पड़े रहे।

किसान नेता को बेहोश हुए देखकर घबराये डॉक्टरों की टीम ने तुरंत किसान नेता के हाथ पैर मसले और उन्हें पानी पिलाया। तकरीबन 1 घंटे बाद होश आने पर डाक्टरों समेत अन्य सभी लोगों ने राहत की सांस ली है।

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता की तबीयत खराब होने का पता चलते ही मोर्चे पर मौजूद सभी किसान नींद से जाग गए और डल्लेवाल की सेहत को लेकर सतनाम वाहेगुरु का जाप करना शुरू कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top